
किसानों की हक की लड़ाई लडे़गा भारतीय किसान यूनियन पूर्वांचल – संत विलास सिंह
मदन मोहन (नौगढ़ चंदौली)नौगढ़ क्षेत्र के प्रसिद्ध माँ अमराभगवती देवी मंदिर प्रांगण में भारती किसान यूनियन पूर्वांचल के तत्वाधान में किसान चिंतन शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता श्री बबलू गिरी जी ने की तथा मंच का संचालन श्री रेवती रमण बलदाऊ सिंह यादव ने किया इस कार्यक्रम में वनाधिकार प्रमुख विषय रहा और साथ ही साथ नौगढ़ के ककिसानों सिंचाई की समस्या एवं किसानों की भूमि सुनिश्चित कैसे की जाए इस पर विशेष चिंतन किया गया

भारतीय किसान यूनियन पूर्वांचल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत बिलास जी ने सभा को संबोधित करते हुए संगठन को मजबूत बनाने की अपील की संगठन के प्रति संकल्पित है आप की हर समस्या का निदान किया जाऐगा तथा बंदरो,जंगली पशुओं, छुट्टा पशुओं से फसलों को कैसे बचाया जाए इसके लिए विभाग को अवगत कराया जाऐगा।
साथ ही बैठक में प्रमुख वक्ता के तौर पर विकास कुमार पांडे व जयशंकर तिवारी, प्रवीण श्रीवास्तव,मसरूर खान तौफीक अंसारी, बादल सिंह,, मदन मोहन श्यामा देवी, कैलाशी,देवी परमानन्द, सहित कई लोग रहे तथा क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में किसान भी उपस्थित रहे।