लिलासी पुलिस चौकी भवन निर्माण का हुआ भूमि पूजन

(अजीत कुमार)

म्योरपुर-सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के लिलासी गांव में पुलिस चौकी निर्माण के लिए रविवार को थानाध्यक्ष म्योरपुर द्वारा भूमि पूजन किया गया। आचार्य द्वारा मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान के साथ पूजा अर्चना पूर्ण करायी।भूमि पूजन कर पहली ईट रखते हुए म्योरपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि चौकी का निर्माण बहुत जल्दी पूरा कर लिया जाएगा।बता दें कि लिलासी कस्बे में काफी छोटी बड़ी दुकानें संचालित है। यहां से हर रोज बड़ी संख्या में वाहनों का आवागमन भी होता है। सुरक्षा के मद्देनजर यहां पुलिस चौकी बनाने की मांग काफी अर्से से की जा रही थी।इस मौके पर लिलासी चौकी इंचार्ज धर्मनाथ सिंह सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

ये भी पढ़िए