सोनभद्र में गांजे की बड़ी खेप बरामद: एक कंटेनर से 248 किलो गांजा लेकर जा रहे थे तस्कर, दो आरोपी गिरफ्तार

सोनभद्र। यूपी के सोनभद्र में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंग के खिलाफ लगातार दूसरे दिन भी पुलिस की कार्रवाई जारी रही। पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

सोनभद्र में एसओजी, सर्विलांस और चोपन पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस की संयुक्त टीम को जानकारी मिली कि उड़ीसा से सोनभद्र के रास्ते हरियाणा के लिए कंटेनर में छिपाकर गांजे की बड़ी खेप जा रही है।

बरामद गांजे की कीमत लगभग 25 लाख

इस सूचना पर पुलिस टीम ने चोपन थाना क्षेत्र के सलखन फॉसिल्स पार्क गेट के सामने से गुजर रही कंटेनर को रोक लिया। पुलिस ने ट्रक चालक समेत दो लोगों को हिरासत में ले लिया। जब पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली तो कंटेनर के अंदर बोरियों में भरकर गांजा रखा हुआ था। एसपी ने बताया कि कंटेनर में छिपा कर 2 कुंतल 48 किलो गांजे की खेप उड़ीसा से सोनभद्र के रास्ते हरियाणा जा रही थी। बरामद गांजे की कीमत लगभग 25 लाख है। एसपी ने इस गैंग को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपए का नगद इनाम भी दिया है।

उड़ीसा से जुड़ा है तस्करी का तार

एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि उड़ीसा राज्य के विभिन्न जिलों में गांजे की बड़ी खेप है। यूपी, दिल्ली, हरियाणा से कुछ ऐसी गाड़ियां हैं जो फॉर्चून का सामान लेकर उड़ीसा जाती हैं और आते समय अपने वाहनों में भारी मात्रा में गांजा भरकर लाती हैं। जिसे यूपी, दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों में ऊंचे दामों में बेचा जाता है।

ये भी पढ़िए