
दीनदयाल मौर्य/ केकराही करमा थाना क्षेत्र अंतर्गत केकराही ग्राम सभा में विगत वर्षों की भांति इस साल भी तीज के शुभ अवसर पर विशाल दंगल प्रतिगोगिता का आयोजन किया गया। जिसके आयोजन में आसपास के गांव से सैकड़ो लोगो ने इसमें अपना योगदान दिया
केकराही मार्किट में स्थित पोखरे के बगल में दंगल का आयोजन किया गया था। जिसमे सोनभद्र के अलावा आसपास के जिलों मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी के पहलवानो ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया और अपने कौशल का प्रदर्शन किया। दंगल को लेकर केकराही समेत आसपास के गांववासियो में भी काफी उत्सुकता देखी गयी।
इस आयोजन में मुख्य कमेंटेटर की भूमिका अरुण पति त्रिपाठी ने निभाई। इस मौके पर केकराही ग्राम प्रधान रामचंद्र प्रजापति समेत, बलदेव सिंह, राजू जायसवाल, लवकुश समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।