
UP Police Vacancy 2023 Online Form Date: उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही कांस्टेबल भर्ती अधिसूचना (Notification) का इंतजार कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। यूपी पुलिस में सिपाही रैंक के 52 हजार से अधिक पदों पर सीधी भर्ती की अधिसूचना जारी होने को लेकर बड़ा अपडेट सामने है। उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन रोजगार द्वारा बुधवार, 21 जून 2023 को जारी अपडेट के मुताबिक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा 52,699 सिपाहियों की भर्ती की अधिसूचना 15 जुलाई तक जारी कर दी जाएगी। ऐसे में यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल नोटिफिकेशन 2023 का लाखों उम्मीदवारों का इंतजार जल्द ही समाप्त होने जा रहा है।
बता दें कि इससे पहले यूपी सरकार के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से राज्य पुलिस में सिपाहियों के पदों की संख्या 37 हजार से बढ़ाकर 52 हजार करने और चयन प्रक्रिया के अंतर्गत लिखित परीक्षा का आयोजन हाईब्रिड मोड (ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों) में किए जाने की जानकारियां साझा की गई थीं।
UP Police Vacancy 2023 Online Form Date: कब शुरू होगी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया?
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा यूपी पुलिस सिपाही भर्ती 2023 अधिसूचना को 15 जुलाई जारी किए जाने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया और संभावित परीक्षा तिथियों की जानकारी अधिसूचना में ही जारी की जाएगी। माना जा रहा है कि बोर्ड द्वारा यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल नोटिफिकेशन 2023 को जारी करने के एक सप्ताह के भीतर आवेदन प्रक्रिया भी शुरू की जा सकती है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन फॉर्म (UP Police Vacancy 2023 Online Form) से अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।