
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र|विंढमगंज थाना क्षेत्र के सलैयाडीह गांव में स्थित मस्जिद के पास आज बृहस्पतिवार को करीब 12 बजे एक बाइक व साइकिल में टक्कर हो गई । जिससे बाइक व साइकिल पर सवार कुल दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए है। जानकारी के अनुसार नसीम 18 पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी कोलिनडुबा अपने बाइक से घर जा रहा था कि मस्जिद के पास सामने से आ रहे नरेश 51 पुत्र शिवधन बीयार निवासी सलैयाडीह के साइकिल में टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार नसीम व साइकिल सवार नरेश दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था मे परिजनों ने आनन फानन में दुद्धी सीएचसी में इलाज हेतु भर्ती कराया जहाँ इलाज चल रहा है|