
(प्रमोद कुमार)दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के तुर्रीडीह गांव में आज मंगलवार की शाम करीब 5 बजे बभनी जा रहे एक बाइक में साइड से मेन सड़क पर आकर एक दूसरे बाइक ने टक्कर मार दिया जिससे बभनी जा रहे बाइक पर सवार कुल तीन लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बलराम सिंह पुत्र स्व नन्हकू, हरि पुत्र देवराज, फूलमाला तीनों निवासी बभनी एक ही बाइक पर सवार होकर बभनी जा रहे थे कि तुर्रीडीह गांव में अचानक मेन सड़क पर साइड से अचानक एक बाइक आ गया और बभनी जा रहे बाइक में भीड़ गया जिससे एक ही बाइक पर सवार ऊक्त तीनों लोग घायल हो गए। जिन्हें दुद्धी सीएचसी में इलाज हेतु भर्ती कराया गया जहाँ इलाज चल रहा है।