ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार घायल

अनपरा/ सोनभद्र : ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति का दाया हाथ गंभीर रूप से हुआ घायल

  • औड़ी की ओर जा रहे था UP 63BT 2287 ट्रक और UP64AB 7379 बाइक सवार
  • जानकारी अनुसार बाइक अनियंत्रित होने के कारण ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार
  • घटना के दौरान आस पास के लोगों में मचा हड़कंप
  • सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची अनपरा पुलिस
  • घायल अवस्था में पड़े व्यक्ति को पुलिस ने लोगों की मदद से उपचार हेतु भेजावा नेहरू चिकित्सालय
  • अनपरा औड़ी शापिंग गेट समीप वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग की घटना
  • ट्रक और बाइक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
  • अनपरा थाना क्षेत्र की घटना

ये भी पढ़िए