हाइड्रा वाहन के धक्के से कुचलकर बाइक सवार महिला की मौत, पति पुत्र बाल बाल बचे

गुरमा,सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग ग्राम पटवध के अमीला धाम मोड़ के पास रावर्ट्सगंज की तरफ से से चोपन की तरह बाइक सवार पति पत्नी व बच्चे को टक्कर से हाइड्रा वाहन के के धक्के से महिला हाइड्रा के टायर के नीचे कुचल जाने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मृतका अपनी पति बच्चे के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव बभनी की और जा रही थी। इस हादसे बाइक चला रहे महिला के पति जगत नारायण एव उनका तीन वर्षीय पुत्र बाल-बाल बच गए मृतका का नाम अनीता देवी उम्र 27 बर्ष निवासी ग्राम दरण खाड ,थाना बभनी, जनपद सोनभद्र बताई जा रही है। चोपन पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई में जुट गई वही चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

ये भी पढ़िए