वीआईपी ड्यूटी में जा रहे बाइक सवार पुलिस कर्मी को बेकाबू ट्रक ने रौंदा, दो हिस्सों में बंटा शरीर

सोनभद्र : सदर कोतवाली अंतर्गत नगर के चंडी तिराहा के पास बुधवार की सुबह 10 बजे सड़क हादसे में बाइक सवार पुलिस कर्मी की मौत हो गई। घोरावल कोतवाली में तैनात विवेक वर्मा (38) वीआईपी ड्यूटी के लिए बाइक से वाराणसी जा रहा था।

चंडी तिराहा के पास क्रासिंग पर वह बेकाबू ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक से टकराकर बाइक सवार काफी दूर जा गिरा। उसका शरीर बुरी तरह कुचलकर दो हिस्सों में हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है। विवेक के पास मौजूद अपाचे बाइक पर देवरिया जिले का नम्बर है।

ये भी पढ़िए