केंद्र सरकार के नौ वर्षो की भाजपा जिलाध्यक्ष व विधायक ने बताई उपलब्धि,बाटे पत्रक

भाजपा जिलाध्यक्ष व विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर घर घर बाटे पत्रक व समर्थन हेतु कराया मिस्डकॉल

बभनी सोनभद्र । स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत असनहर में भाजपा जिलाध्यक्ष अजित चौबे व दुद्धी विधायक रामदुलार सिंह गोंड ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बभनी ब्लॉक के कई गांवों में घूमकर केंद्र सरकार के नौ वर्ष की उपलब्धि बताई। इस मौके पर उनके साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे। बभनी ब्लाक के असनहर व चपकी , राजासरई आदि गांवों में शुक्रवार को भाजपा जिलाध्यक्ष अजित चौबे व दुद्धी विधायक रामदुलार सिंह गोंड ने बूथ संख्या 157, 158, पर जाकर जनसंपर्क कर मोदी सरकार के लिए समर्थन मांगा व नौ वर्ष में कराये गये विकास कार्यों का पुस्तक व पत्रक देते हुए विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर शक्ति केंद्र संयोजक प्रदीप कुमार, 157 बूथ अध्यक्ष बसन्त देव पाण्डेय , 158 छोटेलाल,भाजपा जिला महामंत्री जीत सिंह खरवार भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार दुबे भाजपा मंडल मंत्री सुधीर कुमार पांडेय, ग्राम प्रधान संतोष कुमार रौनियार, मंडल महामंत्री लालकेश कुशवाहा,भाजयुमो अध्यक्ष लक्ष्मीप्रसाद,उमेश रौनियार,विक्रम गोड़ , हिमान्शु दुबे, समेत आईटी सेल उमेश गुप्ता समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़िए