नौकरी के नाम पर रेवड़ी बाट रहीं है भाजपा सरकार

सोनभद्र : समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वर्ण जयंती चौक पर एकत्र होकर केंद की भाजपा सरकार और प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा वादा किया गया था कि हर साल 2,करोड़ नौकरी दिया जायेगा और प्रदेश सरकार द्वारा य़ह कहा जाना कि 6,साल मे 6,लाख नौकरी दिया गया य़ह दुर्भाग्य पूर्ण है सरकार केवल बैनरो पोस्टरो पर नौकरी गिनाते हुवे युवाओं को नौकरी के नाम पर रेवडी बाट रहीं है जबकि असलियत य़ह है आज युवा बेरोजगार घूम रहे है और अपना जान दे रहे है, समाजवादी पार्टी के जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा की भाजपा ने केवल पूंजीपतियों को आगे बढ़ाने का काम किया है और प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा दावा किया जा रहा है कि बेरोजगारी दर घट रहीं है जबकि असलियत य़ह है कि बेरोजगारी दर बढ़ा है सोनभद्र मे युवा परेसान है,महिला सभा की जिला अध्यक्ष गिता गौड ने कहा की आज पढ़े लिखे बच्चे नौकरी के लिये दर, दर,भटक,रहेहै, , नगर सचिव मनीष त्रिपाठी, राजकुमार सोनकर ने कहा कि भाजपा सरकार केवल कागजों पर पर चल रहीं है जबकि असलियत य़ह है कि आज बेरोजगारी चरम सीमा पार कर चुकी है इस मौके पर, अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष फारुक अली जिलानी, मुन्ना कुशवाहा धीरेन्द्र पटेल, राम कृष्ण यादव, हिफाजत अली, लल्लू भारती मौजूद रहे।

ये भी पढ़िए