भाजपा मंडल महामंत्री मनीष जायसवाल ने दुद्धी नगर पंचायत चेयरमैन को ” ग्लो साइन बोर्ड लगाए जाने हेतु ज्ञापन सौंपा

दुद्धी सोनभद्र । आज दुद्धी नगर पंचायत कार्यालय पर भाजपा मंडल महामंत्री मनीष जायसवाल ने दुद्धी नगर में स्थानीय पर्यटन की दृष्टि से सेल्फी प्वाइंट (PRANAM DUDDHi ) लिखा हुआ ” ग्लो साइन बोर्ड ” लगवाने के लिये दुद्धी नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन को ज्ञापन सौंपा है।इस दौरान उन्होंने कहा कि सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज घोरावल ओबरा पिपरी सहित कई शहरों में स्थानीय पर्यटन की दृष्टि से सेल्फी प्वाइंट बनाए गए है। दुद्धी नगर में भी सेल्फी प्वाइंट लगना चाहिए ताकि स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिल सकें। इस दौरान दुद्धी नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा ज्ञापन के माध्यम से सेल्फी प्वाइंट ” ग्लो साइन बोर्ड ” की मांग की गई है जिसे उचित स्थान देखकर जल्द से जल्द लगवाने का पूरा प्रयास करेंगे ताकि हमारा दुद्धी नगर भी अन्य शहरों कस्बों के तरह सुंदर लगे। ज्ञापन सौपे जाने के दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सुमित सोनी मण्डल महामंत्री प्रेमनारायण मोनू सिंह सह संयोजक पीयूष कसेरा सभासद आमेश सिंह सभासद प्रतिनिधि अंका कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़िए