
(नसीम सिद्दीकी)कोन/सोनभद्र। स्थानीय शिक्षा क्षेत्र के ब्लाक संसाधन केंद्र कोन में वृहस्पतिवार को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद रैली का आयोजन बीईओ कोन देवमणि पाण्डेय के नेतृत्व मे किया गया,कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख कोन रूबी मिश्रा, विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी कोन अमरजीत चौहान प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी जायसवाल, प्रधान कोन संतोष पासवान मिटीहिनिया ग्राम प्रधान अजय कुमार कुशवाहा समेत आयोजक खंड शिक्षा अधिकारी कोंन देवमणि पांडेय ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजन अर्चना कर मुख्य अतिथि द्वारा हरी झंडी दिखाकर खेल को प्रारंभ करायी, ब्लॉक स्तरीय खेलकूद मे ब्लाक के पांचों न्याय पंचायत कोन, रामगढ़, कचनरवा, गडाव,महुली के सैकड़ों बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 100 मी 200 मी दौड मे नितेश कुमार कम्पो केवाल, 400/600 मी दौड मे आकाश कुमार बोकराखाडी, बालिका वर्ग मे 100 मी मे पूजा कुमारी, कम्पो मिटिहिनिया, 200 मी दौड मे नैना यूपीएस रोरवा, 600 मी पूनम यादव यूपीएस करहिया, 50 मी में अंशू कुमार बागेसोती,100 मी मुराद अली, प्राथमिक कोन, लम्बी कूद मे प्रियांशी कुमारी युपीएस खेमपुर, कबड्डी बालिका वर्ग मे रामगढ़, व बालक वर्ग मे युपीएस कुडवा, खो खो मे कुडवा, योगा में प्रा वि. छुहियामाटी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
सभी विजेता को प्रमाण पत्र व मैडल व पुरस्कार की वितरण अतिथियों द्वारा वितरण कर बच्चों का मनोबल बढाया, खेलकूद मे सहयोग देने वाले मुख्य रूप से संकुल शिक्षक संजीव कुमार, रितेश जायसवाल,अविनाश, मनीष त्रिपाठी, अरविंद पाण्डेय, राहुल कुलश्रेष्ठ, रामेश्वर प्रसाद, रोहित मिश्रा, शिवप्रसाद विश्वकर्मा, प्रदीप कुमार, सुरेंद्र नाथ, सुनील कुशवाहा, दीलिप त्रिपाठी, मदन प्रसाद, निर्णायक मंडली में एआरपी नीलमणि मिश्रा, रमेश सिंह, समेत दर्जनों शिक्षक, शिक्षामित्र,अनुदेशक ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन संकुल शिक्षक जगबली ने किया।