ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

रामगढ़,सोनभद्र। चतरा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों की ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता ब्लॉक संसाधन केंद्र रामगढ़ पर आयोजित हुई प्रतियोगिता में चतरा ब्लाक के सभी न्याय पंचायत के बच्चों ने अपना दमखम दिखाया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य रामगढ़ सरिता देवी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनार्दन त्रिपाठी जिला अध्यक्ष उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया ।कार्यक्रम के संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद पटेल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।प्रतियोगिता में न्याय पंचायत रामगढ़ ,सिल्थम, शिवपुर, बभनगावां, नरोखर के बच्चों ने प्रतिभा किया। खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी ,खो खो, लंबी कूद ,ऊंची कूद ,गोला फेंक व्यायाम आदि खेल आयोजित किया गया ।कबड्डी में उच्च प्राथमिक में बालिका वर्ग में न्याय पंचायत सिल्थम प्रथम स्थान पर रहा। खो खो में बालिका बालक दोनों में न्याय पंचायत सिल्थम प्रथम स्थान पर रहा। 50 मीटर दौड़ में शिवा प्राथमिक विद्यालय पटना प्रथम स्थान, बालिका वर्ग में नंदनी प्राथमिक विद्यालय कुसम्हा
100 मीटर में शरद कुमार पटना बालिका वर्ग में रिंकी मंठहवा 400 मीटर में राजन डोमरिया बालिका वर्ग में अनुपमा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम का संचालन गिरीश द्विवेदी ने किया।खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य रूप से एआरपी शशि भूषण सिंह, चंद्रप्रकाश, अजीत सिंह, यूटा जिला अध्यक्ष शिवम अग्रवाल ,अरविंद सिंह सिद्धार्थ, शुक्ला, विनोद चतुर्वेदी ,विंध्याचल चौबे ,जयश्री विश्वकर्मा ,सुमन सिंह, कुबेर प्रसाद ,शमसुद्दीन ब्लॉक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, रामदास जायसवाल, अमरावती देवी सहित ब्लाक के अन्य शिक्षक शिक्षिकाए मौजूद रहे।

ये भी पढ़िए