संदिग्धावस्था में 36 वर्षीय युवक का कुएँ में मिला शव

सोनभद्र : के रॉबर्ट्सगंज थाना अंतर्गत मधुपुर वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के पास स्थित कुँए में गिरने से सुनील उर्फ सोनी 36 वर्ष पुत्र स्वर्गीय घुरभारी की संदिग्धावस्था में मृत्यु हो गयी। मृतक मंगलवार की दोपहर से लापता था, घरवालों ने खोजबीन के बाद सन्देहवश जब कुँए में टार्च जला कर देखा तो, घटना की जानकारी मिली। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम के साथ नवागत सुकृत चौकी प्रभारी आशीष सिंह मौके पर पहुँचे। मौके पर पहुँची टीम ने लालटेन जला कर कुँए के अंदर ऑक्सीजन की उपलब्धता जांचने की कोशिश की, लेकिन लालटेन करीब पंद्रह फिट नीचे जाते ही बुझ जा रही थी। कई बार प्रक्रिया कर, इस निष्कर्ष पर पहुँचे की पुराने सूखे कुँए में ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं है। अंदर मौजूद गैस को बाहर निकालने के लिये पानी डाल कर ऑक्सीजन उपलब्ध कर, शव निकालने की कवायद की गयी। घटना की सूचना मिलते ही पत्नी पूजा दहाड़े मार कर रोने लगी, शव को कुएं से बाहर निकाल कर, अग्रिम कार्रवाई करते हुए, शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया।

ये भी पढ़िए