दो बाइको की आमने सामने टक्कर से दोनों बाइक सवार घायल

(राहुल गुप्ता)अदलहाट मिर्ज़ापुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर अदलहाट बाजार में बुद्धवार की रात 7:30 बजे दो बाइक की आमने सामने दो बाइक सवार घायल हो गए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि गोविंद श्रीवास्तव उम्र 35 वर्ष निवासी बरेव थाना अदलहाट मिर्ज़ापुर जो अपने बाइक से शर्मा रोड से बरेव अपने घर जा रहे थे कि जैसे ही अदलहाट बाजार के सहारा बैंक के पास पहुचे की डिवाइडर में बने कटिंग से राजू गुप्ता पुत्र घनश्याम गुप्ता उम्र 28 वर्ष निवासी इब्राहिमपुर थाना अदलहाट मिर्ज़ापुर अपना मोपेड बाइक लूना निकाल रहा था कि अचानक दोनो आपस मे टकरा गए जिससे दोनों घायल हो गए । जिसे बाजार वासियो के मदद से पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

ये भी पढ़िए