
सिंगरौली : पुलिस स्मृति दिवस 21 अक्टूबर को शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है पुलिसकर्मियों द्वारा दिए गए बलिदान तथा राष्ट्रीय सुरक्षा और एकता बनाए रखने में पुलिस की उत्कृष्ट भूमिका का सम्मान करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर पुलिस अधिकारियों व पुलिस जवानों की ओर से अमर जवान शहीद स्मारक पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहीद हुए पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी गई और सलामी दी गई। पुलिस अधीक्षक श्री मो. यूसुफ कुरैशी द्वारा देश पर अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीद पुलिस कर्मियों के नामो का वाचन कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर वीर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देकर सलामी दी गई। इस दौरान अन्य उपस्थित गणमान्य आगन्तुकों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अरुण कुमार परमार, जिला सिंगरौली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री शिव कुमार वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री पी.एस.परस्ते, एस.डी.ओ.पी. सिंगरौली श्री के.के. पाण्डेय सहित पुलिस अधीकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।