BREAKING : बिहार में ट्रेन हादसा, आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस की बेपटरी हुईं कई बोगियां; चार की मौत

बिहार : के बक्सर में रघुनाथपुर स्टेशन पर बुधवार रात को एक ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि ये ट्रेन आनंद विहार से आ रही थी। आनंद विहार कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस की करीब छह से सात बोगियां बेपटरी हो गई।

बिहार के बक्सर में रघुनाथपुर स्टेशन पर बुधवार रात को एक ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि ये ट्रेन आनंद विहार से आ रही थी।

जानकारी के अनुसार, आनंद विहार कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस की करीब छह से सात बोगियां बेपटरी हो गई। ट्रेन हादसे में चार लोगों की मौत होने की खबर है। वहीं, कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।

ट्रेन हादसे के प्रत्यक्षदर्शी ने सुनाया आपना दर्द
ट्रेन हादसे के प्रत्यक्षदर्शी ने सुनाया आपना दर्द
बिहार ट्रेन हादसाः ट्रेन में सफर कर रहे अलीगढ़ के कैलाश शर्मा ने बताया कि उन्हें दार्जिलिंग जाना था। बक्सर से ट्रेन जैसे ही कुछ दूर चली अचानक से जोरदार विस्फोट का आवाज सुनाई दी। जबतक कोई कुछ समझ पाता ट्रेन हादसे का शिकार हो चुकी थी।

ट्रेन हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी
ट्रेन हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने कहा कि आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जा रही ट्रेन संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे रात 21.35 बजे दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

पीएनबीई- 9771449971
डीएनआर- 8905697493
एआरए- 8306182542
सीओएमएल सीएनएल- 7759070004

ट्रेन हादसे के बाद अस्पतालों को दिया गया निर्देश
बक्सर एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर राहत बचाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। प्रशासन द्वारा सभी निजी अस्पतालों से अनुरोध किया गया है कि किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए अपने स्टॉफ और डॉक्टरों को तैयार रखें।

ये भी पढ़िए