आरोपी दंबग लाइनमैन के घर पर चले बुलडोजर, पीड़ित युवक ने की योगी सरकार से न्याय की मांग

सोनभद्र : जिले में अनुसूचित जाति के युवक की पिटाई और जूते पर थूक कर चटवाने के मामले को लेकर आम लोगों में गुस्सा है। संविदा लाइनमैन की बदसलूकी के शिकार अनुसूचित जाति के युवक ने रविवार को अपना दर्द साझा किया। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और पुलिस प्रशासन के अफसरों ने गांव पहुंचकर युवक से मुलाकात की। पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए ढांढस बंधाया और सुरक्षा का भरोसा दिया। डरे-सहमे युवक ने खुद को धमकी दिए जाने की बात कही। प्रदेश सरकार से आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की।

पीड़ित युवक ने कहा कि वह घटना के दिन अपने मामा के घर गया था। उनके लाइन में फॉल्ट को दूर करने लगा तो गांव के अन्य लोग भी उससे कनेक्शन जोड़ने को कहने लगे। लोगों के कनेक्शन करने से नाराज लाइन मैन तेजबली ने उसके साथ अमानवीय हरकत की और आगे भी ऐसा व्यवहार करने को चेताया।

योगी सरकार से न्याय की उम्मीद

यह भी कहा गया कि कहीं शिकायत करने पर जान से मार दिया जाएगा। वह काफी डरा-सहमा था। इस कारण वह पहले पुलिस के पास नहीं गया। अब उसे योगी सरकार से न्याय की उम्मीद है। आरोपी पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उसके घर पर भी बुलडोजर चलवाया जाय। इससे पहले रविवार को सपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल युवक से मिलने गांव पहुंचा था।

जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय यादव, पूर्व विधायक रमेश दुबे आदि नेताओं ने पीड़ित युवक से मुलाकात की। इसके बाद डीआईजी आरके सिंह भी युवक से मिले और उसे सुरक्षा का भरोसा दिलाया। डीआईजी के साथ एएसपी कालू सिंह, सीओ अमित कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी गांव पहुंचे थे।

ये भी पढ़िए