मल्देवा प्रधान प्रतिनिधि के घर से मोबाइल चोरी कर चोर दुद्धी बर्तन दुकान में बेचनें पहुंचा जागरूकता से मिला मोबाईल आरोपी का पुलिस ने किया चालान

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । नगर पंचायत दुद्धी से सटे ग्राम पंचायत मल्देवा प्रधान प्रतिनिधि निरंजन कुमार जायसवाल के घर से चोर नें मोबाइल चोरी कर संकट मोचन मंदिर तिराहा स्थित अखिलेश सोनी बर्तन दुकान दुद्धी पर चोर मोबाइल बेचने गया l चोर द्वारा दुकानदार से मोबाइल के बदले रुपए की मांग की गई और कहा गया कि मोबाइल मेरा है गाड़ी में तेल खत्म हो गया है रुपए हमें दें l दुकानदार की माने तो दुकानदार नें मोबाइल का लॉक खोलने को कहा चोर द्वारा मोबाइल का लॉक खोला गया तो फोटो गैलरी में प्रधान प्रतिनिधि निरंजन कुमार के परिजनों एवं इष्ट मित्रों का फोटो देख हैरान हुए l इतने में पुलिस को बुलाने की बात कह हीं रहे थे कि चोर दुकान से मोबाईल छोड़ रफूचक्कर हो गया l पूरा वाक्य दुकानदार के सीसी कैमरे से घटना की पुष्टि हुई l इस प्रकार बर्तन दुकानदार अखिलेश सोनी के जागरूकता के कारण मोबाइल प्रधान प्रतिनिधि को मिली l आप भी जागरूक रहें औरों को भी सावधान रखें l अंततः फरार चोर को प्रधान प्रतिनिधि व सहयोगियों द्वारा पी सी ओं से चोर को पकड़कर कोतवाली दुद्धी को सुपुर्द किया गया l कस्बा इंचार्ज संजय सिंह ने बताया कि आरोपी सुरेश पुत्र कृष्ण कुमार निवासी रेणुकूट का चालान कर दिया गया है।

ये भी पढ़िए