
(मदन मोहन)चंदौली : युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग चंदौली द्वारा विकासखंड नौगढ़ में खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया है आयोजन जो 21 नवंबर को नवगढ़ भेड़ा फॉर्म खेल ग्राउंड पर खेला जाएगा जिसमें सिर्फ विकासखंड नौगढ़ के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं
प्रतिभागी अपने साथ अपना मूल आधार कार्ड और छाया प्रति लेकर आना है प्रतियोगिता तीन स्तर पर होगी सब जूनियर वर्ग जिसमें 16 वर्ष तक के बालक और बालिका भाग ले सकेंगे जूनियर वर्ग में 20 वर्ष तक के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे और सीनियर वर्ग में 20 वर्ष से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे
प्रतियोगिता में एथलेटिक्स 100 मीटर 200 मीटर 400 मी 800 मीटर और 1500 मीटर की दौड़ लंबी कूद ऊंची कूद गोला प्रक्षेप के प्रतियोगिता और वॉलीबॉल और कबड्डी की प्रतियोगिता के साथ-साथ कुश्ती की
प्रतियोगिता की जाएगी प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा साथ ही प्रथम आए प्रतिभागियों को जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। यह जानकारी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्री सुनील कुमार दे दी है।