श्रम प्रवर्तन अधिकारी के भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी मुहिम तेज

कांग्रेस, आइपीएफ व अन्य संगठनों ने एफआईआर की धमकी का किया विरोध

गांव-गांव चलाएंगे मजदूर किसान मंच के कार्यकर्ता अभियान

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । उत्तर प्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की योजनाओं में दुध्दी और बभनी ब्लाक में श्रम प्रवर्तन अधिकारी रामकुमार द्वारा मजदूरों से की जा रही है अवैध वसूली और बड़े पैमाने पर किए जा रहे हैं भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी मुहिम ने जोर पकड़ लिया। कांग्रेस, ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट, संयुक्त युवा मोर्चा, युवा मंच, उत्तर प्रदेश निर्माण मजदूर मोर्चा, बरेली ट्रेड यूनियंस फेडरेशन, मजदूर किसान मंच, आदिवासी वनवासी महासभा आदि ने उप श्रमआयुक्त मिर्जापुर क्षेत्र पंकज सिंह राणा को पत्र भेज एलईओ रामकुमार को पद से हटाने और भ्रष्टाचार की जांच करने की मांग की है। प्रदेश के सभी संगठनों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर वर्कर्स फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष दिनकर कपूर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की धमकी की कड़ी निंदा की है। वहीं मजदूर किसान मंच की रासपहरी कार्यालय पर हुई बैठक में पूरे दुद्धी और बभनी ब्लाक के गांव-गांव में दौरा कर श्रम प्रवर्तन अधिकारी रामकुमार के भ्रष्टाचार की जांच करने का निर्णय लिया गया और कहा गया कि सभी निर्माण श्रमिकों से मजदूर किसान मंच की टीम मिलेगी और अवैध वसूली की जानकारी इकट्ठा कर उच्च अधिकारियों को कार्यवाही के लिए पत्र भेजा जाएगा।
आज पत्र भेजने वालों में प्रमुख लोगों में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व आईजी एस. आर. दारापुरी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आमंत्रित सदस्य राजेश द्विवेदी, संयुक्त युवा मोर्चा के केंद्रीय टीम के सदस्य राजेश सचान, युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह, संयुक्त निर्माण मजदूर मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नौमी लाल, बरेली ट्रेड यूनियंस फेडरेशन के महामंत्री संजीव मेहरोत्रा, मजदूर किसान मंच के जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गोंड, सचिव इंद्रदेव खरवार, आदिवासी वनवासी महासभा के मंगरु प्रसाद श्याम आदि रहे।

ये भी पढ़िए