चंदौली के द्वारा नौगढ़ क्षेत्र में बाल श्रम व बाल विवाह एवं यौन उत्पीड़न रोक थाम हेतु चलाया जा रहा है अभियान

(मदन मोहन)चन्दौली : बाल संरक्षण बाल श्रम परिवर्तन व जिला प्रोवेशन अधिकारी के संयुक्त तत्वाधान में बाल श्रम वह बाल विवाह यौन उत्पीड़न जैसे मुद्दों पर ग्राम स्वराज्य समिति चंदौली के तहत नवगढ़ क्षेत्र में भी अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के अंतर्गत जिले स्तर की कमेटी के द्वारा नौगढ़ मार्केट में हो रहे बाल श्रम को रोकने व लोगों को जागरूक करने के लिए बाल संरक्षण अधिकारी नौगढ़ शिवानंद वर्मा सरिता कुशवाहा के द्वारा 4 बच्चों को ट्रैक्टर गैराज, कपड़े की दुकान इत्यादि जगहों से चिन्हित कर उनके माता-पिता के साथ बाल श्रम करना ,कराना अपराध है । इस विषय पर ग्राम स्वराज्य समिति से समन्वयक जुनैद खान ने बाल अपराध को रोकने हेतु तथा उनसे होने वाले शारीरिक बौद्धिक क्षमता का विकास ना होना तथा इसके प्रति समाज को जागरूक होने के लिए विस्तृत जानकारी दी
इस मौके पर जिला समन्वयक चंदौली सौरभ सिंह और राम सहारे कार्यकर्ता व अन्य मौजूद रहे

ये भी पढ़िए