बिन ब्याही मां बनी आदिवासी किशोरी के पिता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज

दुद्धी – विंढमगंज थाना क्षेत्र के कनहर किनारे बसा एक गांव में बीते 5 दिन पूर्व एक बिन ब्याही मां बनी आदिवासी किशोरी के पिता के प्रार्थना पत्र पर शनिवार को आरोपी शंख लाल गोंड पर 376 का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है तथा बिन ब्याही मां व बच्चे को सुरक्षा के दृष्टिकोण से नारी निकेतन रॉबर्ट्सगंज में भेजा गया है |
बता दे कि 5 दिन पूर्व 9 जुलाई की रात क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय परिसर में कुछ दिनों से शरण लिए 17 वर्षीय आदिवासी ने एक बच्ची को जन्म दिया था 10 जुलाई को कुछ ग्रामीणों की नजर खून से लथपथ किशोरी व बच्चे पर पड़ी तो तत्काल 112 डायल की मदद से सीएचसी दुद्धी में इलाज हेतु भेजा गया। इसके बाद किशोरी ने अपने प्रेमी व बच्चे के पिता का नाम भी बताया था तो पूरा गांव हैरान हो गया और प्रेमी प्रेमिका को लेकर पूरे गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था वहीं दूसरी और किशोरी के स्वजन उसे व उसके बच्चे को उसके कथित प्रेमी के घर भेजने के लिए अडे रहे। लगातार चार दिन बीतने के बाद भी ऊक्त युवक या उसके घर के किसी सदस्य अस्पताल में नही आने से लड़की के पिता का हौसला टूट गया इसके बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है तथा आरोपी की तलाश सरगर्मी से की जा रही है पता चला है कि वह कमाने के लिए हैदराबाद में गया हुआ जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा|

ये भी पढ़िए