(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। संविदा विद्युत कर्मी से झगड़ाकरने के मामले में पुलिस ने केंद्रीय अखाड़ा कमेटी के अध्यक्ष बनारसी शाह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। कोतवाली प्रभारी नागेश सिंह ने बताया कि संविदा कर्मी लाइन ठीक कर रहा था उसी दौरान बनारसी शाह संविदा विद्युत कर्मी से मारपीट और गाली गलौज करने लगे। संविदा विद्युत कर्मी अजीत पटेल निवासी बीडर के तहरीर पर पुलिस ने धारा 323 504 506 आईपीसी की धारा मामला दर्ज किया है और मामले की छानबीन जा रही है।