(राहुल गुप्ता)मीरजापुर : अदलहाट थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर युवती के साथ छेड़खानी करने के मामले में पुलिस ने गांव के ही युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।तथा बुधवार को युवती को मेडिकल हेतु जिला चिकित्सालय भेजा।
युवती की माता ने तहरीर में आरोप लगाया है कि 30 सितम्बर को दिन में नौ बजे मेरी पुत्री घर में अकेली थी,उसी समय गांव का युवक घर में घुसकर मेरी लड़की का हाथ पकड़ने लगा तथा मुंह दबाकर छेड़खानी करने लगा। तब तक मैं घर पहुंच गई,तो कथित युवक घर में छुप गया। हम लोग पकड़ने के लिए घेरा बन्दी किये तो घर से भाग गया।