मौसेरे भाइयों के प्रेमजाल में फंसी दो सहेलियों ने छोड़ा मां-बाप का घर, युवकों की जमकर पिटाई

सोनभद्र : जनपद के कोन थाना क्षेत्र के गैयाबथान बस्ती में दो किशोरियों के मौसेरे भाइयों के प्रेमजाल में फंसने, उनके बहकावे पर आकर उनके घर जाकर रहने को लेकर, मौसेरे भाइयों की पिटाई का मामला सामने आया है।आरोप है कि लड़की के घर वालों ने पहुंचकर युवकों के साथ मारपीट की।वहीं, लड़की के परिवार वालों की तरफ से युवकों के खिलाफ दुष्कर्म की तहरीर दी गई है।मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से कई लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।दोनों तरफ से पड़ी तहरीरों पर मामला दर्ज करने की कार्रवाई के साथ हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है।

बताते हैं कि गैयाबथान निवासी भानू और उसका झारखंड का रहने वाला मौसरा भाई बिंदू, जिसका अक्सर भानू के यंहा आना-जाना बना रहता था।बताते हैं कि इस दरम्यान कोन थाना क्षेत्र की दो नाबालिग सहेलियांे के साथ किसी तरह, दोनों के प्रेम संबंध स्थापित हो गए।परिवार वालों ने एतराज जताया तो दोनों लड़कियों अपने मां-बाप का घर छोड़ेकर प्रेमियों के घर चली गई।मौसेरा भाई बिंदू भी भानू के ही यहां ही रहने लगा।यह बाद लड़की के परिवार वालों को काफी नागवार गुजरी और गांव स्तर पर मामले की पंचायत करने के बाद, प्रधानपति सहित अन्य ग्रामीणों के साथ, लड़कियों के परिवार वाले लड़कों के घर धमक पड़े और नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर अपने घर ले आने और उनकेसाथ धोखे से संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए, उनकी जमकर पिटाई कर दी।किसी ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी।पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आया, जहां पुलिस उनकी तरफ से मारपीट और दुष्कर्म की पड़ी तहरीर पर, मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई थी।

अपर पुलिस अधीक्षक मुुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि थाना कोन के निगाई ग्राम पंचायत अंतर्गत गैयाबथान टोला से जुड़ा एक प्रकरण संज्ञान में आया है।कोन थाना क्षेत्र की दो नाबालिग लड़कियों का गैयाबथान बस्ती निवासी भानू सिंह और उसके झारखंड निवासी मौसेरे भाई बिंदू कुमार, जो मौजूदा समय में गैयाबथान में ही रह रहा था, से प्रेम प्रसंग चल रहा था।कुछ दिन पहले दोनों लड़कियों इनके घर पर आकर रह रही थी।मंगलवार को लड़की के परिवार वाले और प्रधानपति लड़कों के घर पर आकर उनके साथ मारपीट की।इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को थाने लेती आई।लड़का पक्ष की तरफ से मारपीट की तहरीर दी गई है।वहीं, लड़की के परिजनों की तरफ से दुष्कर्म की तहरीर मिली है, जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़िए