
अनपरा : डी ०ए ०वी ० स्कूल अनपरा में आज कक्षा प्री नर्सरी से कक्षा दो तक के छात्र/ छात्राओं के लिए वर्ल्ड इमोजी डे का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में सभी बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।सभी विद्यार्थी पीले वस्त्र में हाथ में इमोजी सिंबल और सर पर क्राउन इमोजी पहनकर विद्यालय में उपस्थित थे।प्री नर्सरी से यू ०के ०जी ०तक के छात्र छात्राओं ने विभिन्न इमोजी बैलून और गेंद के द्वारा बैलेंसिंग क्रिया कलाप तथा रंग भरने में भाग लिया। कक्षा एक और दो के विद्यार्थीयों ने इमोजी का क्राफ्ट वर्क किया।इस अवसर पर एल ०के ०जी ० के बच्चों ने इमोजी से संबंधित अभिनय प्रस्तुत किया।इसमें श्रीनिधि, शाश्वत, अद्वैत, नायसा,श्रेयांश और श्रीनिका का अभिनय सराहनीय रहा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ०आशुतोष मिश्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि डी ०ए ०वी ०विद्यालय में विद्यार्थियों की बहुमुखी प्रतिभा के विकास के लिए अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिनसे छात्र/छात्राओं में सामाजिक और सांस्कृतिक एवं तर्क शक्ति की भावना का विकास होता है और वे भविष्य में स्वयं तथा राष्ट्र के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाएंगे।