चाचा नेहरू का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया

(रँगेश सिंह)सोनभद्र। आधुनिक भारत के निर्माता व देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल लाल नेहरू के जयंती के अवसर पर आज बाल दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन कोन ब्लॉक स्थित ग्राम चाची कला में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के महासचिव विनायकांत चतुर्वेदी जिला सोशल मीडिया के जिला अध्यक्ष शमशेर आलम फोन ब्लॉक अध्यक्ष मदन गुप्ता वह ओबरा निवासी चंद्रजीत सिंह तथा दर्जनों ग्रामीण एवं सैकड़ो बच्चों के साथ मिलकर चाचा नेहरू का जन्मदिन मनाया गया। शमशेर आलम के द्वारा उपस्थित बच्चों को कापी ,किताब ,पेंसिल ,कटर ,रबर एवं मिठाइयां वितरित किया गया। जिला महासचिव विनायकांत चतुर्वेदी के द्वारा नेहरू जी के जीवन तथा संघर्षों पर विधिवत प्रकाश डाला गया उपस्थित बच्चों एवं ग्रामीणों ने भी सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर काग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

ये भी पढ़िए