बदलते भारत में बदल लो अपनी सोच, बेटियां बनती है सहारा नहीं होती है बोझ

सोनभद्र : जिला प्रोबेशन अधिकारी महोदय के निर्देश पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत कन्या जन्म उत्सव मनाया गया, रावटसगंज नगर के हरदबाबा, न्यू कालोनी में आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशा बहुएं के साथ कन्या जन्म उत्सव मनाया गया 13 कन्याओं का नये बदलते भारत में बदल लो अपनी सोच, बेटियां बनती है सहारा नहीं होती है बोझ,

कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चियों की माता को योजनाओं से लाभान्वित कराया गया तथा कन्या सुमंगला योजना बाल सेवा योजना की जानकारी दी गई, HEW से जिला मिशन कोऑर्डिनेटर श्रीमती नीतू यति एव जेंडर विशेषज्ञ साधना मिश्रा, शकुंतला सिंह सुपरवाइजर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका द्वारा प्रतिभाग किया गया |

ये भी पढ़िए