भरुहा ग्राम पंचायत में लगा चौपाल

(अशोक कुमार सिंह)करमा सोनभद्र : विकासखंड करमा अंतर्गत ग्राम पंचायत भरुहा में शुक्रवार को सरकार द्वारा द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजना ग्राम चौपाल का कार्यक्रम संपन्न हुआ । जानकारी के अनुसार विकासखंड करमा अंतर्गत ग्राम पंचायत भरु है में स्थित पंचायत भवन में ग्राम पंचायतों में समस्या के तत्काल निस्तारण हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजना के क्रम में शुक्रवार को करमा विकास खंड अधिकारी रवि कुमार की उपस्थित में संपन्न हुआ बैठक में विकास कार्यो के बारे में विस्तृत जानकारी सम्वन्धित द्वारा दी गयी और आए मामलों का निस्तारण मौके पर किया गया । इस मौके पर विकास खंड अधिकारी करमा रवि कुमार ,ग्राम प्रधान रामाज्ञा सिंह, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अखिलेश यादव, क्षेत्रीय लेखपाल अनीता गुप्ता, पंचायत सहायक संदीप कुमार, यदुनन्दन तिवारी,अजित तिवारी,कौशल नाथ,धर्मजीत ,जयप्रकाश ,मुन्ना,लक्ष्मी ,सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

ये भी पढ़िए