मुकदमे में वांछित छत्तीसगढ़ के शराब तश्कर को पुलिस ने घर से किया गिरफ्तार

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के पर्यवेक्षण में मुकदमे में वांछित शराब तश्कर को कोतवाली पुलिस ने छत्तीसगढ़ के प्रतापपुर निवासी अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया | गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक नागेश कुमार रघुवंशी ,उपनिरीक्षक तेज बहादुर राय व कांस्टेबल अंकुर तिवारी मौजूद रहें|
प्रभारी निरीक्षक नागेश कुमार रघुवंशी ने बताया कि 12/03/23 को वाहन चेकिंग के दरमियान 1862.200 लीटर शराब वाहन संख्या CG15B2503 से बरामद किया गया था जिस में 32/23 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम के तहत अज्ञात में पंजीकृत किया गया था, विवेचना के दौरान अभियुक्त गणों का नाम प्रकाश में आया |जिसमें रूप नारायण पुत्र स्वर्गीय रामलाल निवासी विसाही ,नावापार थाना ,भटगांव जिला सूरजपुर ,छत्तीसगढ़ तथा सागर शाह पुत्र रूपनारायण राजवाड़े ,निवासी केवरा थाना प्रतातपुर ,जिला छत्तीसगढ़ का नाम प्रकाश में आया |बुधवार को सागर साह पुत्र रूप नारायण राजवाड़े को प्रतापपुर पुलिस के सहयोग से मंगलवार की शाम साढ़े 4 बजे गिरफ्तार कर बुधवार को उसे जेल भेज दिया गया |

ये भी पढ़िए