
(तौसीफ अहमद)मीरजापुर : मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने वन महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड छानबे के ग्राम सुमतिया में नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, वनाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकरी एवं अन्य अधिकारियों सहित स्कूल के छात्रो द्वारा वृक्षारोपण किया गया। वहीं मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति एक पौध लगाये तथा उसकी देखभाल करें जिससे कि हमारा लगाया हुआ एक भी वृक्ष सूखने ना पाए जिससे हमारा पर्यावरण शुद्ध रहे जिससे कि हमारी आने वाली जनरेशन शुद्ध वातावरण में रहे जिससे कि वह हर बीमारियों से दूर रहें इन्हें सब बातों से मुख्य विकास अधिकारी ने क्षेत्र के सम्मानित लोगों एवं प्राइमरी स्कूल के बच्चों को अपने-अपने घर जाकर सभी को वृक्षारोपण के लिए जागरूक करने को कहा।