चोपन बैरियर से सिंदुरिया, रोड का मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार ने किया निरीक्षण,जल्द सड़क निर्माण के दिये निर्देश

(रँगेश सिंह)सोनभद्र : चोपन बैरियर से सिंदुरिया, रोड का मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार ने किया निरीक्षण,जल्द सड़क निर्माण के दिये निर्देश
चोपन बैरियर से सिंदुरिया गांव जाने वाली रोड का मुख्य विकास अधिकारी ने शुक्रवार सुबह निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार इस सड़क को आरसीसी ,पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाया जाना था। पीडब्ल्यूडी विभाग के ठेकेदार द्वारा इस सड़क का निर्माण बरसात से पहले ही पूरा कर लिया जाना था, लेकिन ठेकेदार द्वारा कार्य नहीं किया गया। बता दें कि बालू साइट की तरफ से इस रोड पर सैकड़ो ट्रकें बालू लाद कर गुजरती हैं, बरसात के बीते 3 माह में बालू साइड बंद रहने के कारण ठेकेदार को सड़क का निर्माण करना था,लेकिन अब अक्टूबर माह से जब बालू परिवहन शुरू हो जाएगा तब सड़क निर्माण में बाधा उत्पन्न होगी, ऐसे में ठेकेदार के लापरवाही देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार ने सड़क का निरीक्षण किया और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को फटकार भी लगाई। बता दें कि चोपन बैरियर से सिंदुरिया गांव होकर जाने वाली यह रोड मध्य प्रदेश राज्य को जोड़ती है और इस पर भारी आवागमन भी होता है ऐसे में इस सड़क के निर्माण में ठेकेदार द्वारा लगातार लापरवाही की जा रही है इसको देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने पीडब्ल्यूडी विभाग को सख्त निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़िए