बावली में डूबने से बालक की मौत

अजीत कुमार (संवाददाता)

म्योरपुर-सोनभद्र।स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुदरी में मंगलवार की शाम दोस्तों के साथ बावली में नहाने गए 7 वर्षीय सोनू पुत्र रामरतन खरवार की गहरे पानी में डूब जाने से मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम को सात वर्षीय सोनू नामक बालक अपने दोस्तों के साथ घर से 100 मीटर दूर स्थित बावली में नहाने गया था। नहाते समय अचानक सोनू गहरे पानी चला गया और डूबने लगा। यह देख उसके साथ गए बच्चों ने तुरंत जाकर इसकी सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन सोनू को गहरे पानी से निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बताया गया कि सोनू घर का इकलौता चिराग था। उसके पिता हैदराबाद में रहकर मजदूरी करते हैं जिन्हे फोन द्वारा घटना की जानकारी दे दी गई है।वहीं बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

ये भी पढ़िए