दुद्धी सीएचसी में खून की कमी से प्रसूता महिला की मौत, परिजनों में कोहराम

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। स्थानीय सीएचसी में बुधवार की सुबह एक बच्ची को जन्म देने के कुछ घंटे के बाद प्रसूता की मौत हों गयी | प्रसूता का मौत का कारण एनीमिया बताया जा रहा है ,बताया जा रहा है कि जब इसे एडमिट कराया गया तो उसकी बॉडी में 3 ग्राम खून था और डिलेवरी उपरान्त ब्लड लॉस होने से उसकी मौत हो गयी|जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय मनीता देवी पत्नी देव कुमार निवासी झारोकला को मंगलवार की रात्रि तकरीबन 10 बजे प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल मे भर्ती कराया गया था| जहाँ बुधवार की भोर में उसने बच्ची को जन्म दिया और जन्म देने के 7 -8 घंटे बाद प्रसूता की मौत हो गयी | चिकित्साधीक्षक डॉ शाह आलम ने बताया कि महिला के शरीर मे 3 ग्राम खून था जिसे रेफर किया गया था लेकिन परिजन नही ले गए और यहां समय से पहले उसकी डिलेवरी हो गयी और ब्लड लॉस से उसकी हालत बिगड़ी तो उसे ऑक्सीजन पर रखा गया पर वह नही बच सकी| मृतिका का बच्चा भी कमजोर है जिसे एनबीएसयू में रखना होगा जिसकी व्यवस्था चोपन में है लेकिन परिजन ले नही जा रहे जिससे बच्चे की जान पर भी आ सकती है |

ये भी पढ़िए