डी ०ए ०वी अनपरा में बच्चो ने मनाया यलो डे

कक्षा प्री नर्सरी से लेकर यू ०के ०जी ० तक के शिशुओं के लिए येलो डे का आयोजन किया गया
                                                                       

अनपरा : ऊर्जांचल के अनपरा कालोनी में स्थित डी ०ए०वी स्कूल अनपरा में आज कक्षा प्री नर्सरी से लेकर यू ०के ०जी ० तक के शिशुओं के लिए येलो डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्री नर्सरी के शिशुओं द्वारा येलो डे को मैनगो डे के रूप में मनाया गया, जिसमें बच्चों ने अनेक गतिविधियां प्रस्तुत की। वहीं एल ०के ०जी० के शिशुओं को पीले रंग की पहचान करना सिखाया गया। इस क्रम में बच्चों ने अनेक चित्र बनाए एवं उनमें रंग भरे। जबकि यू ०के ०जी ०के मासूम छात्र/छात्राओं ने जानवरों और सब्जियों से संबंधित अनेक प्रकार से अभिनय प्रस्तुत किया। आज के इस अवसर पर इन कक्षाओं के सभी बच्चे पीली पोशाक में विद्यालय में उपस्थित हुए थे। इस आयोजन के अवसर पर छात्र/छात्राओं के अभिभावक भी विद्यालय में उपस्थित थे और उन्होंने बड़े उत्साह के साथ अपने नौनिहालों की प्रतिभा को देखा और स्वयं को भाग्यशाली अनुभव किया। कार्यक्रम की समाप्ति पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ०आशुतोष मिश्रा ने नन्हे मुन्नों की प्रतिभा की सराहना की और कहा कि ये बच्चे ही कल राष्ट्र के निर्माता होंगे। ये बच्चे हमारे देश के उज्ज्वल भविष्य बनेंगे। प्रधानाचार्य ने कहा कि डी०ए ०वी ०अनपरा में अनुभव आधारित शिक्षा पैर विशेष जोर दिया जाता है, जो विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में निर्णायक सिद्ध होती है। उन्होंने अभिभावकों के सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि बिना अभिभावकों के सहयोग के छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास में विद्यालय सफल नहीं हो सकता। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि भविष्य में भी अभिभावकों का सहयोग ऐसे ही मिलता रहेगा। उन्होंने ई ०ई ०डी ०पी ०विभाग की  अधापिकाओं श्रीमती तहसीन सुल्तान, पूजा शर्मा, रचना सिंह, आराधना सिंह और कीर्ति सिंह की भूरि भूरि प्रशंसा की।

ये भी पढ़िए