
(मदन मोहन)नौगढ़ चंदौली : कम्पोजिट वि ० दुल्हिपुर नियमताबाद में ज़िला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें नौगढ़ ब्लॉक ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड एवं एक सिल्वर मेडल जीता। 40- 45 kg बालिका वर्ग में नौगढ़ की संध्या ने गोल्ड जीता तो वहीं 45-50 kg वर्ग में तमन्ना ने गोल्ड अपने नाम किया। दोनों ही पहलवानाे ने विरोधियों को चित करके अपने मुकाबले जीते।
वहीं बालको के 45-50 kg वर्ग में रंजीत ने फाइनल में उपविजेता रहते हुए सिल्वर जीता।
खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री नागेन्द्र सरोज एवं ब्लॉक व्यायाम शिक्षक श्री आशीष गुप्ता ने सभी विजेता बच्चो को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।