नृत्य प्रस्तुत करते बच्चे हेलो स्कूल में जन्माष्टमी उत्सव की रही धूम, नटखट नंद गोपाल व राधा बन गए नन्हें बच्चे

राधा कृष्ण के परिधान में बच्चो ने नृत्य प्रस्तुत कर मोहा मन


(रँगेश सिंह)ओबरा-सोनभद्र। जन्माष्टमी उत्सव मंगलवार को चोपन रोड स्थित हेलो स्कूल आफ एक्सीलेंस में धूमधाम से मनाया गया। इसमें नन्हें-मुन्ने बच्चे नटखट नंद गोपाल व राधा की भूमिका में नजर आए। कोई कृष्ण कन्हैया बना तो कोई बनी राधा। बच्चों की प्रस्तुति पर अभिभावकों ने भी खूब उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर बच्चो को सम्बोधित करते हुये प्रधानाचार्य नाहिद खान ने कहा कि श्रीकृष्ण हिंदू धर्म में एक लोकप्रिय देवता हैं जिनकी पूजा उनके चंचल और शरारती स्वभाव के साथ-साथ उनकी बुद्धि और करुणा के लिए की जाती है। उन्हें प्रेम, करुणा और चंचलता का अवतार माना जाता है। वह अपनी शरारतों और बाधाओं को दूर करने की क्षमता के लिए भी जाने जाते हैं। बताया कि कैसे भगवान श्री कृष्ण ने बल और बुद्धि से बुराई पर विजय प्राप्त की। श्रीकृष्ण के जीवन की कहानी रोमांच और रोमांच से भरी है। नन्हें मुन्ने बच्चे राधा-कृष्ण के अलावा वासुदेव, देवकी, ग्वाले और गोपियों की वेशभूषा में आए बच्चों ने सभी को मनमोह लिया। इस दौरान झांकी भी लगाई गई। मेरी जान है राधा पर दक्षत, आफिया, प्रिशा समद, देब्यासी, मान्यता, आदविका, महताब ने नृत्य प्रस्तुत कर वाह वाही लूटी। इसी क्रम में रेड-रेड गजरा पर अरूषी, प्रिशा, कृणा, रितिक,सादिया, देब्यासु, जैस, भूमिका ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। मै बरसाने की गोरी कान्हा बरसाने में आ जहियो सोहम, शालू, देब्यासी, शहर, एकांश, युवराज, याशिका, अयान अलफैज, रागिनी की प्रस्तुति ने लोगो को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया। मैया यशोदा तेरा कन्हैया पर अराध्या, पीहू , हिया, अक्षिता , आयत , अलफिजा आदि की प्रस्तुति ने लोगो को भक्तिरस मे ली कर दिया। एक के बाद एक प्रस्तुति उत्सव को उचाईया प्रदान रता रहा। अन्त एक लघु नाटक प्रस्तुत कर लोगो की वाह वाही लूटी। पीहू, अहान, रिया,ईरम,अरसद, अयान, रूद्रा, आयत आदि ने लघु नाटक में प्रभु के प्रति आस्था ब्यक्त किया। स्कूल के प्रबन्धक शमशाद आलम ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर में शिक्षिका बाबी राय, अलका अग्रवाल, इसरत जहा, पूनम गुप्ता, लुबना, सादिया आदि मौजूद रही।

ये भी पढ़िए