
गुरमा,सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र निर्देश मे मादक पदार्थ पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के विशेष अभियान मे सोमवार की सुबह तकरीबन 6:30 बजे प्रभारी निरीक्षक चोपन विश्वनाथ प्रताप सिंह एंव गुरमा चौकी इंचार्ज शिवकुमार सिंह एव मय हमराह हे0का दयाशंकर पांडेय का0 सत्यम कुमार ने मारकुंडी के करगरा मोड़ से एक अभियुक्त सत्येन्द्र “उर्फ” सतीश पुत्र रामनरेश पटेल नि0 निपराजपुर करौली, थाना राबर्ट्सगंज को धर दबोचा उसके पास मौजूद झोले मे 1 किलो 450 ग्राम नाजायज गांजा मिला जिस पर पुलिस ने मौके पर आवश्यक कार्रवाई कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया कर थाने ले गयी। पकडे गये अभियुक्त को अन्तर्गत धारा 8/20 NDPS.Act के तहत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया है।