दलित परिवार के पिटाई प्रकरण मे चोपन पुलिस ने तीन सगे भाई समेत एक महिला के खिलाफ मारपीट समेत दलित उत्पीड़न का दर्ज किया मुकदमा

-दरवाजे के सामने पेशाब करने पर मना करने पर दंबगो ने दलित परिवार के तीन सदस्यो को जातिसूचक शब्दो का गाली-गलौज देते हुए लाठी डंडे से पिटाई कर किया था लहुलुहान ।

गुरमा,सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी ग्राम सभा मीना बाजार के बेहेरा टोला मे शनिवार सुबह दलित परिवार के सदस्यो को उनके दरवाजे के सामने पेशाब करने के लिए मना करने पर पर दबंगों ने दलित परिवार के राजेन्द्र भारती उनके पुत्र सोनू एंव राकेश को लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर लहुलुहान कर जख्मी कर देने पर चोपन पुलिस ने राजेन्द्र भारती के पत्नी मीना देवी के तहरीर पर धारा-323,504,506, ipc एंव अनुसूचित जाती एंव अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम 3(2)(va)/ 3(1)(द)/3(1)( ध) के तहत मामला पंजीकृत कर जख्मीयो का उपचार एंव मेडिकल परिक्षण करा कर विवेचना पुलिस द्वारा की जा रही है।

ये भी पढ़िए