
अनपरा सोनभद्र। अनपरा सहित जनपद सोनभद्र भर में आयोजित पावन खिंड दौड़ को ऐतिहासिक बनाने में सहयोग देने वाले प्रबुद्धजनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।पावन खिंड दौड़ में विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चे हाथों में तख्त लेकर भारत माता की -जय जय भवानी जय शिवाजी हर हर महादेव,भारत की दौड़ – पावन खिंड दौड़ के नारा के साथ हम दौड़ेंगे देश के लिए इस उद्देश्य से दौड़ लगाई जिसकी गूंज पूरे सोनभद्र में ऐतिहासिक बनी।बताते चले कि शहीद उद्यान ट्रस्ट सोनभद्र के चेयरमैन विजय शंकर चतुर्वेदी एवं क्रीङा भारती काशी प्रान्त के प्रांत अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव के द्वारा अपने संयोजक आर पी सिंह ,संजय द्विवेदी ,चंद्रमौलि मिश्रा एवं अजय द्विवेदी के सराहनीय सहयोग से छत्रपति शिवाजी के आजादी के 350 वी राज्य अभिषेक के पावन अवसर पर सोनभद्र जनपद में आयोजित पावन खिंड दौड़ को ऐतिहासिक बनाने में सहयोग देने वाले प्रबुद्धजनों में हिंडाल्को रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह,अवधूत भगवान राम महाविद्यालय के प्रिसिपल अजय विक्रम सिंह ,सेंट फ्रांसिस स्कूल के प्रिंसिपल फादर सुनील नरोहा,सी आई एस एफ कमाण्डेन्ट जोगराज को अंग वस्त्र एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।साथ ही आगामी होने वाले एतिहासिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले टाप 3 छात्र छात्रों को सहित प्रिसिपल प्रबंधन को भी आमंत्रण दिया।