
दीनदयाल /केकराही सोनभद्र : करमा थाना क्षेत्र अंतर्गत केकराही ग्राम सभा मे ग्राम प्रधान रामचंद्र प्रधान की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार को सामूहिक रूप से स्वच्छता अभियान चलाया गया
ग्राम प्रधान प्रजापती जी ने गांव वासियो के स्वच्छता के इस मिशन में सबका आह्वाहन किया और सबसे गांव में साफ सफाई रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर गांव में घर के आसपास साफ सफाई रहेगी तो बीमारियों का खतरा कम हो जाता है।
ग्राम प्रधान रामचन्द्र प्रजापति के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सरकारी स्कूलों एवम सार्वजनिक स्थानों पर बने परिसर में साफ सफाई की, सामूहिक रूप से झाडू लगाया गया, इसके साथ ही अंत्येष्टि स्थल जाने वाले मार्ग तथा आस पास उगी झाड़ियों की सफाई की गई, ग्राम पंचायत सचिवालय, कंपोजिट विद्यालय के आलावा अन्य सार्वजानिक स्थानों पर साफ सफाई की गई, ग्रामीणों को स्वच्छ्ता के प्रति जागरूक भी किया गया, इस दौरान ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अखिलेश यादव, जगत नरायन केशरी, कमलेश कुमार, गया प्रसाद ,पार्वती, रामकेश, राजकुमार, पिन्टू गुप्ता, मुखराम यादव, रामनरायन, राहुल प्रजापति, लवकुश प्रजापति, आंगनबाड़ी, सफाईकर्मी आदि लोग मौजूद रहे।