
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। दुद्धी की जीवनदायिनी ठेमा नदी में सेवा पखवाड़ा अनियन के अन्तर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया।इसके पीछे उद्देश्य यह था कि बरसात कम होने के कारण पानी का गन्दा होना और कूड़ा करकट जमा हो जाने के कारण पानी आगे धीरे धीरे जा रहा था।पितृपक्ष के दौरान सैकड़ों लोग अपने पितृ को तर्पण देने के लिए जाते है और आगामी दिनों में जीवित्पुत्रिका व्रत के समय माताएं बहनें स्नान करने के लिए जाति है । गन्दा पानी देखकर उनका भी मन भिन्ना जाता इसलिए यह आवश्यक था कि इसका सफाई कराया जाए।इसलिए भारतीय जनता पार्टी और भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सुरेन्द्र अग्रहरि के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया जिसमे जिला मंत्री दिलीप पांडेय,संजू तिवारी,काशी क्षेत्र के नीरज अग्रहरि, धनंजय रावत, कृष्ण कुमार अग्रहरि, श्रवण कुमार अग्रहरि, मनोज पांडेय, महेश कुमार अग्रहरि, आलोक गुप्ता, गोरखनाथ अग्रहरि , अरविन्द जायसवाल, आदि कार्यकर्त्ता ने सहयोग किया।।