
मिर्जापुर : में सोमवार 30 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन होगा। उनके आगमन एवं भ्रमण कार्यक्रम के दौरान तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 2 हजार से अधिक सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। लालगंज के मिलेट्री ग्राउंड पर आयोजित नारी वंदन कार्यक्रम में वह शामिल होंगे। इसके अलावा अपने ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरिडोर का निरीक्षण और माता विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करेंगे। समारोह में वह 660 परियोजनाओं का सौगात देंगे । जिसमें 205 का लोकार्पण और 455 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। एक रिपोर्ट
लालगंज में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर पहुंची जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने बनाये जा रहे हेलीपैड, जनसभा स्थल, पार्किंग व्यवस्था व अचूक सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से विभिन्न बिंदुओं का निरीक्षण किया। चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के लिहाज से लगायी जाने वाली ड्यूटियों सहित सुरक्षा मानको का भौतिक सत्यापन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। एडीजी, डी आईजी एवं एसपी सुरक्षा व्यवस्था में लगे है। मुख्यमंत्री के आगमन पर सुरक्षा का तगड़ा प्रबंध किया गया है।इसमें सुरक्षा के लिए 1437 जवानों के अलावा पीएसी की 3 कम्पनी लगाई गई हैं। पीएसी की एक कंपनी में 1 इंस्पेक्टर, 3 सब इंस्पेक्टर, 22 हेड कांस्टेबल तथा 97 कांस्टेबल होते हैं ।
इसके अलावा सुरक्षा में 6 अपर पुलिस अधीक्षक, 15 सीओ,35 निरीक्षक,135 उप निरीक्षक, 1050 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल, 90 महिला कांस्टेबल, 19 ट्रैफिक एसआई, 90 ट्रैफिक कांस्टेबल की तैनाती की गई है। चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
योगी 95 मिनट के प्रवास में प्रवास के दौरान 5 विधानसभा क्षेत्र को देंगे 20180 लाख का सौगात, 205 परियोजनाओं का लोकार्पण, 455 का करेंगे शिलान्यास।