सीएमओ ने भ्रम को किया दूर सरकारी अस्पतालों के चिकित्सक जेनरिक दवाइयां ही लिखेंगे

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । नेशनल मेडिकल काउंसिल ने गुरुवार को डॉक्टर्स के लिए जेनरिक दवाइयां लिखने के अपने निर्देश को फिलहाल टाल दिया है ,अब चिकित्सक जेनरिक दवाइयों के अलावा दूसरी दवाएं भी लिख सकेंगे |
लेकीन यह आदेश केवल रजिस्टर्ड प्राइवेट प्रैक्टिसनर के लिए है इस आदेश से सरकारी चिकित्सको का कोई लेना देना नही है | जबकि स्थानीय स्तर भ्रम की स्थिति बन रही थी ,सीएमओ ने भ्रम को दूर करते हुए सेलफोन पर वार्ता में बताया कि सरकारी अस्पताल के डॉक्टर अस्पताल में मौजूद दवाइयों के अलावा जेनरिक दवाइयां ही पर्ची पर लिखेंगे जिस पर साल्ट नेम लिखा होना चाहिए|

ये भी पढ़िए