
पिपरी में पुलिसकर्मियों को पंचप्रण की शपथ दिलाते सीओ
सोनभद्र । पिपरी सीओ प्रदीप सिंह चंदेल ने अमृत महोत्सव के तहत पुलिस कार्यालय में तैनात अधिकारी व कर्मचारीगण को पंचप्रण की शपथ दिलाई।
पिपरी सीओ कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मेरी माटी मेरा देश अभियान तथा हर घर तिरंगा अभियान के तहत पिपरी सीओ प्रदीप सिंह चंदेल ने अधिकारी व कर्मचारीगण को पंचप्रण, विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हरअंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता एवं नागरिकों में कर्तव्य की भावना की शपथ दिलाई।