
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । शक्तिनगर से झारखंड कोयला लेकर जा रही ट्रक गुरुवार की शाम साढ़े 5 बजे दुमहान मोड़ पर अनियंत्रित हो पलट गया ,जिससे ग्रामीण कमलेश पुत्र स्वo रामवृक्ष के मिट्टी के घर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया वहीं घर के बाहर खड़ी एक टेंपो व एक बाइक ट्रक के नीचे दब गया जिससे लाखों की क्षति बताई जा रही है ,गनीमत था कि घटना के समय घर के बाहर कोई नही था नही तो अप्रिय घटना घट सकती थी|
ग्राम प्रधान दुमहान सरजू प्रसाद ने घटना स्थल पहुँच कर मामले की जानकारी की और हुए क्षति को जाना| ग्राम प्रधान ने बताया कि ट्रक संख्या JH09Q7605 शक्तिनगर से कोयला लादकर झारखंड जा रहा था कि दुमहान मोड़ पर तेज घुमाव में ट्रक अनियंत्रित हो सड़क किनारे पलट गई ,ट्रक पलटने पर चालक वाहन में फ़सा हुआ था जिसे ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया जिसे हल्की फुल्की चोटें आई है | ट्रक तेज आवाज के साथ पलटी जिससे तमाशबीनों की भीड़ उमड़ पड़ी|