कोयला श्रमिक सभा ने अपनी मांगों को लेकर दिया धरना

अनपरा। कृष्णशिला सीएचपी मैं कार्यरत समस्त निविदा कर्मियों के बकाए वेतन भुगतान, बिना नोटिस पे का भुगतान किए बगैर छुट्टी का भुगतान, चिकित्सा संबंधी भुगतान न करने आदि मांग को लेकर कोयला संयुक्त सभा ने कृष्ण शिला महाप्रबंधक कार्यालय के सामने शनिवार को धरना दिया। श्रमिकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अपनी मांगों को लेकर संबंधित अधिकारियों को पूर्व में भी सूचना दी गई थी लेकिन इसको लेकर कोई सार्थक पहल नहीं की गई।आरोप लगाया कि कंपनी में स्थापित नियम कानून की धज्जियां उड़ा कर अप्रशिक्षित लोगों को बाहर से बुलाकर कृष्ण लीला प्रबंधन द्वारा सीएचपी में पूर्व कार्यरत संविदा कर्मियों को जबरदस्ती बाहर निकाल कर उनकी जगह काम दिया जा रहा है जिससे पूर्व में कार्यरत कर्मियों में तीव्र आक्रोश व्याप्त है। श्रमिकों ने मांग की कि प्रबंधन को पुनः सूचित किया जाता है कि प्रबंधन द्वारा सकारात्मक पहल कर सीएचपी में कार्य पूर्व निविदा कर्मियों को न्याय दिलाने की पहल की जाए।

ये भी पढ़िए